Mandi Bhav: मूंग की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. कीमतों में तेजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की देश की लगभग सभी मंडियों में मूंग दाल MSP से ऊपर बिक रही है. आइए जानते हैं देशभर की मंडियों का ताजा हाल,

Moong Bhav: मूंग की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. मूंग की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. मूंग दाल के दामों में लगातर तेजी बनी हुई है, जिससे किसानों को अच्छा फायदा हो रहा है. अच्छे दाम मिलने से किसानों के चहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं. देश की ज्यादतर मंडियों में मूंग के दाम न्यूतम स्मर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से ऊपर चल रहे हैं. आइए आपको देश की उन टॉप मंडियों के बारे में बताते हैं जहां मूंग दाल सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.
Mandi Bhav:15 हजार रुपये/क्विंटल में बिक रही उपज
मूंग दाल की कीमतों में तेजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की देश की लगभग सभी मंडियों में मूंग दाल MSP से ऊपर बिक रही है. फिलहाल, केंद्र सरकार ने मूंग पर 8,558 रुपये का न्यूतम स्मर्थन मूल्य तय कर रखा है. लेकिन, मूंग के दाम 15 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, बुधवार (29 अप्रैल) को केरल की पलक्कड़ मंडी में मूंग को सबसे अच्छा दाम मिला. यहां मूंग 15000 14100 रुपये/क्विंटल में बिकी.
इसी तरह, कर्नाटक की बैंगलोर मंडी में मूंग 13500 रुपये/क्विंटल, शिमोगा मंडी में 13000 रुपये/क्विंटल, महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में 13000 रुपये/क्विंटल और केरल की कोट्टायम मंडी में 13000 रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी. वहीं, देश की अन्य मंडियों का भी यही हाल है. मूंग दाल औसतन 8 हजार से 9 हजार रुपये/क्विंटल के भाव बिक रही है, जो MSP से ऊपर है. फिलहाल, कीमतों में तेजी बनी हुई है. उम्मीद है की ये तेजी आगे भी जारी रहेगी.
Mandi Bhav: अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय बाजारों में रोजाना अनाज
अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय बाजारों में रोजाना अनाज, सब्जी और फलों का आयात निर्यात होता है। कुछ चीज देश से बाहर दूसरे देशों में बेची जाती है तो कुछ चीजों की दूसरे देशों से खरीदी की जाती है। रोजाना होने वाली इस खरीद फरोख्त के बाद देशभर की तमाम मंडियों में अनाज फल और सब्जियों के दाम तय किए जाते हैं। बड़े बाजारों में जो दम तय होते हैं उसी के आधार पर अलग-अलग मंडियों में अलग-अलग भाव सामने आते हैं।
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बाजारों में अनाज, सब्जी और फलों का जो दाम तय होता है। उसी के आधार पर देश की अलग-अलग मंदिरों में भाव तय किए जाते हैं। इस खबर में हम आपके लिए इंदौर मंडी में अनाज सब्जी और फलों का ताजा दाम लेकर आए हैं। प्रतिदिन रेट में होने वाले उतार और चढ़ाव की जानकारी आपको यहां आसानी से मिल जाएगी।
इंदौर मंडी में आज के भाव की बात करें तो अनाज और सब्जियों के दाम में लगातार बदलाव हो रहा है। आज गेहूं और सोयाबीन के दाम में बढ़त देखने को मिली है। गेहूं का रेट 2800 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं सोयाबीन में 700 रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। डॉलर चना में तेजी का दौर लगातार जारी है। इसका अधिकतम भाव 14600 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि देसी चना के रेट में उछाल देखने को मिला है।
बीते कुछ दिनों से मंदी की मार झेल रही तुअर के भाव में बढ़त देखने को मिली है। ये रेट बीते दिन 7200 था जो अब 13 हजार के पार पहुंच चुका है। मसूर के भाव में 1000 रुपए की तेजी आई है। मूंग के दाम में तेजी देखने को मिली है। इसके भाव सीधा 3000 रुपए बढ़ गए हैं। सब्जियों के दाम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, सिर्फ 100 से 200 रुपए का अंतर देखें को मिला है। यहां 25 अगस्त का ताज मंडी भाव देखा जा सकता है।
1 thought on “Mandi Bhav: मूंग की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 15 हजार के पार पहुंचा दाम, जानें देशभर की मंडियों का हाल 2024”